हांसीः जमावड़ी गांव में सुरेन्द्र नामक युवक की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक की पत्नी के प्रेमी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। सुरेंद्र के सिर में धारदार हथियार के वार के निशान मिले हैं। मृतक के पिता ने इससे पहले उसके लापता होने की शिकायत पुलिस को दी थी। इस हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी मृतक का चेचेरा भाई है, जिसके अपनी भाभी के साथ पिछले काफी समय से अवैध सम्बन्ध बताए जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर हांसी के लघु-सचिवालय के पीछे स्थित सेक्टर पांच से मृतक के शव को बरामद कर लिया है। जहां हत्या के बाद शव को जमीन में दफन कर दिया गया था। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल में भेज दिया है और मामले की जांच आरम्भ कर दी है।