कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय थियेटर फेस्टिवल का आगाज होने जा रहा है। थिएटर फॉर पीस थीम पर आधारित इंडो-पाक फेस्ट का शुभारंभ मंगलवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर करेंगे। तो वहीं फेस्टिवल में एवन तहलका के निदेशक हरविंदर मलिक भी विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के निदेशक डॉ. महा सिंह पुनिया ने बताया कि फेस्टिवल में तीन नाटक प्रस्तुत किये जाएंगे। जिसमें पाकिस्तान के अलावा दिल्ली और जयपुर के कलाकार भी हिस्सा लेंगे।

तीन दिनों तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवल का मकसद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को बेहतर बनाना है। इस फेस्टिवल में पाकिस्तान के कलाकारों समेत देश के नामी थियेटर कलाकार हिस्सा लेंगे और अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

By admin