सतलोक आश्रम के संत रामपाल की मुश्किलें लगातार बढतीं जा रही हैं। अब रामपाल पर नरबलि देने का आरोप लगा है।नरवाना के दबलैन निवासी हरिकेश ने उनके बेटे रणधीर की बलि चढाने का आरोप बाबा पर लगाया है और इस मामले में पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट ने हिसार के एसपी और बरवाला थाने के इंचार्ज को मंगलवार को पेश होने के निर्देश दिए है।
रणधीर के परिजनों के अनुसार रणधीर 19 सितंबर को सतलोक आश्रम गया था 21 सितंबर को उसकी मौत की सूचना परिजनों को दी गई। उन्हें लोगों ने बताया की रणधीर ने आश्रम में फांसी लगा ली, जबकि डाक्टर के अनुसार रणधीर के शरीर पर चोट के निशान थे। इसके बावजूद पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया।आखिरकार थक हारकर उन्हें न्यायालय की शरण में जाना पडा। गौरतलब है कि मंगलवार को इस मामले सुनवाई होनी है। रणधीर के परिजनों का मानना है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।