गुड़गांव आयुद्ध डिपो के करीब रहने वाले लोगों ने शीतला माता मंदिर के सामने प्रदर्शन करते हुए सडक को करीब दो घंटे तक जाम रखा। लोगों में गुस्सा इस बात का है कि डिपो के 900 मीटर के दायरे में प्रशासन ने निर्माणो को क्यों तोडा गया। लोगों का कहना है कि जब यहां निर्माण कार्य किया जा रहे था,तब प्रशासन कहां था। अपने आशियाने को बचाने की उम्मीद में सडक पर आए स्थानीय लोग अब आरपार की लडाई के मूड में हैं। लोगों का कहना है कि मर जाएंगे,लेकिन अपने मकान को नहीं टूटने देंगे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया।