अंबाला में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ( हूडा) में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। हाईकोर्ट से आदेश के बाद हुई जांच में इसका खुलासा हुआ है। अंबाला की संपदा अधिकारी कमलप्रीत कौर की शिकायत पर पुलिस ने एक पूर्व अधिकारी ज्ञान चंद समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आरोप है कि ज्ञान चंद ने अधिकारियों की मिलीभगत से अलग-अलग जगहों पर हुडा के आठ प्लॉट आंवटित करवाये। ये प्लाट पंचकूला, अंबाला के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी हैं। हालांकि ज्ञान चंद के अलावा सात ऐसे नाम भी इस रिपोर्ट में शामिल है जो कि दूसरे जिलों के है और उन्होने भी गैरकानूनी तरीके से हुडा के प्लाट हथिया लिये । अब जांच के बाद इन प्लाट धारकों पर शिकंजा कसना लाजिमी है।