फरीदाबादः सर्दी का मौसम शुरू होने के बावजूद भी डेंगू और मलेरिया का प्रकोप जारी है। जिले में मलेरिया के 132 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर रामभगत का कहना है कि इस बार 132 मामले मलेरिया के और 58 मामले डेंगू के सामने आए है। जिनमे से 47 मामले केवल फरीदाबाद जिले के है।