रेवाड़ीःगुड़गांव से सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने 16 गांवों के किसानों से मुलाकात की। इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जमीन अधिग्रहण का मामला वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखेंगे और कोई बीच का रास्ता निकालेंगे। इसके अलावा राव इंद्रजीत सिंह ने ये भी कहा कि अगर मामले का हल नहीं निकाला गया, तो आने वाले वक्त में जमीन अधिग्रहण का मामला गंभीर हो सकता है।

दरअसल रेवाड़ी और बावल तहसील के 16 गांवों की करीब 36 सौ एकड़ जमीन का अवार्ड वीरवार को किया गया था। जिसके बाद एसडीएम आफिस के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे थे और अवार्ड सुनने के बाद उनके बहुत अधिक नाराजगी थी। इसके बाद शुक्रवार को किसानों को गुस्सा इतना बढ़ गया कि 16 गांवों के किसानों ने लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया। किसानों को गुस्से को शांत करने के लिए गुड़गांव से सांसद राव इंद्रजीत सिंह किसानों से मिले।

By admin