प्रदेश में खाली पड़े पदों से जल्द ही भरा जाए। ये कहना है कि कुरुक्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी का। सैनी कुरुक्षेत्र में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इसके अलावा राजकुमार सैनी ने कहा कि खाली पड़े पदों को कॉन्ट्रेक्ट के बेस पर भरे जाने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चिट्ठी लिखेंगे। इसके अलावा राजकुमार सैनी ने कहा कि स्थाई कर्मचारियों की तुलना में अस्थायी कर्मचारी ज्यादा काम करते है।

By admin