कालका: पिंजौर मार्ग पर तेज़ रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि एक महिला और उसका बच्चा घायल हो गया। घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। उधर घटना के बाद ट्रक ड्राईवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।