रोहतक के खरावड़ गांव में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। जींद के सिंधवीखेड़ा का 28 वर्षीय दीपक खरावड़ गांव में अपने साले की शादी में आया था। ये अभी साफ़ नहीं हो सका है कि दीपक को किसी ने जानबूझ कर गोली मारी है या वो घुड़चढ़ी के दौरान हुई फायरिंग का शिकार हुआ है। हालांकि घुड़चढ़ी के दौरान नाचते वक्त नीरज नाम के आदमी से भी दीपक की कहासुनी हुई थी। पुलिस का कहना है कि अगर हत्या का मामला हुआ तो आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।