सोनीपत में रोडवेज बस में दो बहनों और युवकों के बीच हुई मारपीट का मामला सुलझता दिखाई नहीं दे रहा है। लड़कियों के वकील ने सभी चश्मदीदों के नार्को टेस्ट और उनके हलफनामों की जांच की मांग की है। उधर, दोनों बहनों के बचाव में भी कई सामाजिक संगठन आ गये हैं। जहां बैरागी समाज ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं पंथक विचार मंच के प्रधान ने दोनों बहनों की बहादुरी के लिए 26 जनवरी पर 51-51 हजार की राशि से सम्मानित करने की बात कही है। सिसाना गांव के युवकों की ओर से पैसे लेकर समझौता करने के आरोप को आरती ने गलत बताया है।