करनालः नेशनल हाइवे पर देर रात अमृतसर से दिल्ली  की तरफ जा रही टाटा सफारी गाड़ी  में अचानक आग लग गई। गाड़ी  के आगे से आग की लपटे उठते देख कार चालक ने जलती हुई गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। गौरतलब है कि यह कोई पहला हादसा नहीं है जब चलती हुई किसी कार में अचानक आग लग गई हो। पिछले एक महीने के दौरान सिर्फ करनाल में राष्ट्रीय राजमार्ग एक पर चलती हुई कार में आग लगने की यह तीसरी घटना है।

 

By admin