करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और अस्पताल के बाहर शव को रखकर जाम लगा दिया। जानकारी के मुताबिक रांवर गांव की 25 साल की पूजा को डिलीवरी के लिए अस्पताल लाया गया था लेकिन यहां पर डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने सीधे तौर पर इसके लिए डॉक्टरों को जिम्मेवार ठहराया है ।