सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मेवात को आज कई सौगातें दी हैं। सीएम ने मेवात के पुन्हाना को उपमंडल और इंद्री को सब तहसील बनाने की घोषणा की है। तावड़ू को पीएचसी की जगह सीएचसी बनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही सीएम ने पुन्हाना में गर्ल्स कालेज खोलने की घोषणा भी की है। वहीं रेनवेल योजना से संबधित सभी अधिकारियों को पुन्हाना में बैठना होगा क्योंकि इससे पहले ये अधिकारी पलवल में बैठते थे।

By admin