घरौंड़ा के डिंगरमाजरा रोड पर बने एफसीआई के गोदाम में लगे गेंहू की बोरियों के चट्टों पर पानी छिडकने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलते ही डीसी ने तहसीलदार को तुरंत मामले की जांच करने के आदेश दिए। हालांकि तहसीलदार ने खानापूर्ति करने के लिए एक पटवारी को मामले की जांच करने के लिए मौके पर भेज दिया। मामला बड़ा ही संगीन था, लेकिन अधिकारियों ने इस मामले का पूरी तरह से जांच के दायरे में नहीं लिया। वहीं मौके पर पहुंचे पटवारी जसबीर ने बताया कि जांच के दौरान गेंहू के बोरियों के लगे दो चटृटो पर भारी मात्रा में पानी का छिडकाव किया हुआ है। पूरे मामले से तहसीलदार को अवगत करवा दिया गया है। उधर स्‍थानीय विधायक हरविन्‍द्र कल्‍याण को भी मामले से अवगत करवाया गया है।

 

 

By admin