बरवाला के सतलोक आश्रम में नरबलि देने का मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार से जवाब मांगा है। वहीं माननीय कोर्ट ने कड़ा रुख आख्तियार करते हुए 24 दिसंबर को जवाब दाखिल करने के सख्त आदेश दिये है । बरवाला स्थित सतलोक आश्रम में नरबलि देने के मामले में शुक्रवार को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा है। गौरतलब है कि हरिकेश नाम के एक शख्स ने अपने 24 साल के बेटे रंधीर सिंह की आश्रम के अंदर बलि देने का आरोप रामपाल पर लगाया है। इस मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को जवाब दाखिल करने के सख्त आदेश दिये है । इस मामले में सरकार की तरफ से भी जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया था जिसपर कोर्ट ने हरियाणा सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए 24 दिसंबर तक का वक्त दिया है।