जींद विजिलेंस विभाग की टीम ने जींद के जिला प्रदूषण कट्रोंल बोर्ड में कार्यरत सजींव नामक कलर्क को 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये कलर्क एक विजेन्द्र नामक शख्स से  उसके भट्ठे के कागजात लौटाने की ऐवज में 25 हजार रूपये की रिश्वत ले रहा था। विजिलेंस विभाग ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, विजिलेंस विभाग के निरीक्षक  ने बताया कि उन्हें भट्ठा मालिक विजेन्द्र की शिकायत पर संजीव को रिश्वकत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

By admin