केंद्रीय कानून मंत्री सदानंद गौड़ा के खापों को लेकर की गई बयानबाजी पर अब लगातार प्रदेश में खाप प्रतिनिधी कड़े शब्दों में निंदा कर रहे हैं। जींद की बाराहकलां खाप के प्रधान कुलदीप ढांडा ने कहा है गौड़ा अपने दिए गए बयान को वापिस लें और खापों से माफी मांगे अन्यथा खापें निकट भविष्य में एक महापचांयत बुलाकर कानून मंत्री के खिलाफ आंदोलन करने की रूपरेखा तैयार करेगी। इससे पहले सतरोल खाप ने भी बयान की कडी निंदा की थी। कुलदीप ढांडा ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी विधानसभा चुनाव के दौरान जींद में आयोजित रैली में खापों को नमन करते हुए उनके सामाजिक कार्यो की सराहना की थी।