नीलोखेड़ी में एक नाबालिग छात्रा के दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छात्र को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता के परिजनों ने शिकायत की थी कि उसके साथ में पढ़ने वाले एक युवक ने घर में अकेली पाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं छात्रा का मेडिकल करवाया गया है जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।