कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी को अपनी बयानबाजी भारी पड़ गई है। कर्मचारियों के खिलाफ सांसद की बयानबाजी के विरोध में हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों ने हरियाणा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले इक्ट्ठे होकर कुरुक्षेत्र में जमकर नारेबाजी की और उनके निवास का घेराव किया। हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने सांसद को माफ़ी मांगने और बयान वापस लेने की लिए उन्हें एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है।