गुड़गांवः सेक्टर-49 की आर्केडिया मार्केट में बम की झूठी सूचना देने के आरोप में एक शख़्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक दिल्ली के सन्नी नाम के युवक ने पुलिस को फोन कर दिल्ली और गुड़गांव में कई जगह बम होने की झूठी सूचना दी। पुलिस ने इस्तेमाल किए गए फोन और सिम को भी बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि पुलिस को पिछले दो दिन से बम की सूचना मिल रही थी।