यूरिया खाद की कमी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार यूरिया खाद की कमी को लेकर कांग्रेस को कोस रही है। जबकि सरकार खुद इस मामले में कुछ नहीं कर पा रही है। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ठीकरा पूर्व कांग्रेस सरकार के सिर फोड़ रही है।