चंडीगढ़ः SGPC के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। अवतार सिंह मक्कड ने सीएम खट्टर से हरियाणा में अलग गुरूद्वारा कमेटी रद्द करने की मांग की है। साथ ही मक्कड़ ने अलग गुरूद्वारा कमेटी वाले केस में कहा कि सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा सरकार को उनका साथ देना चाहिए। इसके साथ साथ मक्कड़ ने सीएम खट्टर से शाहाबाद के पास मीरी पीरी मेडीकल कालेज बनाने की अनुमति देने की मांग भी की।