महम के मदीना गांव से एटीएम उखाड़ी गई है। रात को चोर स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की एटीएम उखाड़कर ले गये। चोर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़कर ले गये। सुबह जानकारी में मिलने के बाद पुलिस डॉग स्कवायड के साथ मौके पर पहुंची। एटीएम में करीब 12 लाख रुपये थे। एटीएम की सुरक्षा के लिए एक चौकीदार भी था। लेकिन वारदात के वक्त वो कहां था इसकी चांज की जा रही है।

By admin