पंचकूलाः शिक्षा सदन के सामने हरियाणा सरकारी कॉलेज एक्सटेंशन लेक्चरर्स का प्रदर्शन पांचवे दिन भी जारी रहा।एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने शिक्षा सदन के समक्ष सब्जियां बेच कर रोष प्रदर्शन किया। रोष प्रदर्शन करने के बाद एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने सीएम निवास की ओर कूच कर दिया। लेकिन पुलिस ने इन्हें रास्ते में ही रोक दिया। ये एक्सटेंशन प्रोफेसर अपने वेतन को निर्धारित करने, नियुक्ति और पहचान पत्र जारी करने की मांग कर हैं।