बल्लभगढ़ के सीकरी गांव में एक शख्स की आपसी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी वीरेंद्र हत्या के एक मामले में जेल में बंद था और अब हाईकोर्ट से जमानत पर छूटकर आया था। वीरेंद्र ने आते ही जीतू नाम के युवक की हत्या कर दी। वहीं इससे पहले आरोपी ने 2009 में जीतू के भाई की हत्या की थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई है।