डीएलएफ वाड्रा लैंड डील मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। एक आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले की फाइल के दो अहम पन्ने गायब हो गए हैं। अब इस मामले में अशोक खेमका ने प्रदेश के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। फिलाहाल सरकार ने पन्ने गायब होने की जांच के आदेश दे दिए हैं। गुम हुए दो पन्नों पर DLF लैंड डील की वैधानिकता की जांच के लिए तीन आईएएस अफसरों की कमेटी बनाने संबंधी ब्यौरा था। इसी कमेटी ने मामले में म्यूटेशन रद्द करने के खेमका के आदेश को गैरकानूनी बताते हुए डील को क्लीनचिट दी थी।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहाकि सरकार इस मामले में गंभीर है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
वहीं दूसरी तरफ कैथल से कांग्रेस विधायक रणदीप सुरजेवाला ने वाड्रा मामले को लेकर बीजेपी पर राजनीतिक रोटिया सेकने का आरोप लगाया है.. सुरजेवाला ने कहाकि अगर फाइल के पेज गायब होती है तो इसके लिए सरकार जिम्मेवार है ।