हिसार डिपो के रोडवेज ड्राइवर पर नशे में बस चलाने का आरोप लगा है। आरोप है कि ड्राइवर नशे में हिसार से झज्जर और गुड़गांव की बस लेकर जा रहा है। रास्ते में ड्राइवर ने इतनी शराब पी ली कि बस किसी प्राइवेट ड्राइवर को चलानी पड़ी। बस में जूडो, वुशु और कुश्ती की महिला खिलाड़ियों की टीम सफर कर रही थीं।
टीम की कोच की मानें तो कलानौर के पास बस कुछ देर रुकी तो ड्राइवर ने शराब पी। वो इतने नशे में था कि बस नहीं चला पा रहा था। कलानौर में प्राइवेट ड्राइवर का बंदोबस्त करके से बेरी तक बस को लाया गया। इस वजह से बस बेरी में काफी देर खड़ी रही। बस बेरी पहुंची तो जानकारी मिलने पर पुलिस और झज्जर रोडवेज के प्रधान भी मौके पर पहुंचे। जैसे तैसे प्राइवेट ड्राइवर को ही बस आगे ले जाने के लिए मनाया गया।
शराब पीकर बस चलाना, कई जिन्दगियों की जान जोखिम में डालना और महिला सवारियों को बीच रास्ते में अपने हाल पर छोड़ देना। निश्चित ही रोडवेज के ड्राइवर पर लगे ये आरोप गंभीर हैं। जाहिर है महिला सवारियों ने ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग की है।