सीएम सिटी करनाल में कल दिन-दहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। विकास नगर में बाइक सवार तीन हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते प्रॉपर्टी डीलर नीरज को मार डाला। साल भर पहले नीरज के मौसेरे भाई अमित की भी गोली मारकर हत्या की गई थी। उस मामले का नीरज अहम गवाह था। उसे पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई थी। सुरक्षा में लगा गनमैन नीरज की दुकान में बैठा था। इस दौरान नीरज जैसे ही बाहर आया तो बाइक सवार हमलावरों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उसे तीन गोलियां लगी और मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वो शव का पोस्ट मार्टम नहीं करवाएंगे।

By admin