करनालः नीरज हत्याकांड में एसपी ने सिक्योरिटी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी नीरज पूनिया पर करनाल पुलिस ने पांच लाख का ईनाम घोषित कर रखा है। करनाल पुलिस अधिक्षक अभिषेक गर्ग और आई जी हनीफ कुरैशी ने मृतक के परिजनों से बातचीत करने सरकारी अस्पताल पहुंचे और उन्हें आश्वाशन दिया कि हत्या के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वो शव नहीं उठाएंगे।