मनीमाजरा के मोरी गेट के करीब शुक्रवार रात को प्लास्टिक गोदाम में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाडियां मौके पर पहुंची। तकरीबन तीन घंटे की कड़ी मशकक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। आग लगने के तीन फलोर में रखा गया करोड़ों रूपये का सामान जलकर राख हो गया है।