फरीदाबादः क्राइम ब्रांच टीम ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो सौ-सौ रुपये के नकली नोट बाजार में चला रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब सात हजार के नकली नोट भी बरामद किये है। पुलिस के मुताबिक आरोपी फजल दस हजार के नकली नोट सिर्फ चार हजार रुपये में मेरठ के एक युवक से लेता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।