करनालः नीरज हत्याकांड मामले में मृतक के परिजनों ने चार दिन बाद शव को उठा लिया है। परिजनों ने घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण के आश्वासन के शव को उठाया है। तो वहीं, इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी भी गठित कर दी गई है। बता दें कि बीते गुरुवार की शाम एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। नीरज नाम का ये युवक पेशे से प्रापर्टी डीलर था और करीब एक साल पहले नीरज के मौसेरे भाई अमित की भी इसी तरह हत्या कर दी थी। उसी हत्याकांड में नीरज भी अहम गवाह था।