करनाल में नीरज हत्याकांड मामले में शनिवार को तीसरे दिन मृतक के परिजनों ने शव रखकर मौन जुलूस निकाला। परिजनों का आरोप है कि तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अब तक किसी भी आऱोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वहीं परिजनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं करती तब तक वे शव को नहीं उठाएंगे।