सोनीपत के खेवड़ा गांव के पास एक राष्ट्रीय स्तर के पहलवान को कंटेनर ने कुचल दिया। जानकारी के मुताबिक प्रवीण नाम का ये पहलवान शनिवार की शाम बाइक पर अपने गांव जा रहा था। जब वो खेवड़ा गांव के पास पहुंचा तो उसकी जेब से मोबाइल नीचे गिर गया। जिसे उठाने के लिए जब वो सड़क पर पहुंचा तो दूसरी तरफ से आ रहे कंटेनर ने उसे कुचल दिया। जिससे प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।