बर्ड फ्लू की आशंका के चलते कुरूक्षेत्र का ब्रह्मसरोवर भी सर्विलांस पर है। सोमवार को वन्य प्राणी विभाग और पशुपालन विभाग की टीम ने ब्रह्मसरोवर का दौरा किया। यहां पक्षियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। खासतौर पर प्रवासी पक्षियों पर नजर रखी जा रही है। ब्रहमसरोवर पर कई प्रजातियों के हजारों पक्षियों का बसेरा है। इनकी निगरानी के लिए विशेष टीम बनाई गई है। टीम को किसी भी पक्षी के मरने पर, फौरन सेम्पल लैब भेजने के निर्देश दिए गए हैं।