मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नीलोखेड़ी के कन्या गुरूकुल अंजनथली में छात्रावास बनाने के लिए एक करोड़ देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री खट्टर कन्या गुरूकुल में गुरू ब्रहमानंद की 106 वीं जयंती के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे थे। वहीं मुख्यमंत्री ने कन्या गुरूकुल अंजनथली को स्नातक स्तर की मान्यता देने की घोषणा की। साथ ही गुरूकुल में आर्टस कॉमर्स और साइंस की शिक्षा दी जाएगी ।