सतलोक आश्रम में नरबली देने के मामले में सरकार ने बुधवार को भी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल नहीं किया। अब सरकार को 15 जनवरी तक जवाब दाखिल करना होगा। वहीं माननीय हाईकोर्ट ने एसएसपी हिसार को भी पूरे मामले में 15 जनवरी तक हलफनामा दायर करने की कही है।
गौरतलब है कि नरवाना निवासी हरिकेश ने अपने 24 वर्षीय बेटे रंधीर सिंह की आश्रम के अंदर बली देने का रामपाल पर आरोप लगाया था। याचिका में कहा गया था कि उनका बेटा बाबा का अनुयायी था जिसे आश्रम के अंदर मार कर उसकी बली दे दी गई थी।