प्रदेश के 9870 नवचयनित जेबीटी शिक्षकों की भर्ती पर अब शिक्षा विभाग की टेढ़ी नजर पड़ गई है। विभाग ने इस भर्ती की जांच के लिए आदेश दे दिये है। हाइकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार अब इस पूरी भर्ती की जांच साइंटिफिक तरीके से करवाने की तैयारी में है। हालांकि इसके लिए पूरा खाका भी तैयार कर लिया गया है। इन टीचरों के अगूठे और हस्ताक्षरों व फोटों की जांच अब होगी ।
वहीं 29 दिंसबर से इस भर्ती की जांच प्रकिया शुरु हो रही है और रोजाना 200 अभ्यार्थियों की जांच भिवानी के स्कूल एजुकेशन बोर्ड में होगी। वहीं इसके लिए पूरी टीम भी बना ली गई है। हुड्डा सरकार के दौरान 9870 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती में को लेकर मौजूदा सरकार का रुख कड़ा है और अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद पूरी भर्ती की जांच शुरु हो गई है। ऐसे में अब देखना होगा कि इस रिपोर्ट के बाद कितने नवचयनित जेबीटी शिक्षकों को ज्वाइनिंग मिल पाती है ।