देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का ऐलान किया गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मदन मोहन मालवीय को मरणोपरांत और अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रपति भारत रत्न से सम्मानित करेंगे।बीजेपी लंबे वक्त से वाजपेयी को भारत रत्न देने की मांग कर रही थी। कल वाजपेयी का जन्मदिन है, जिसे मोदी सरकार ‘गुड गवर्नेंस डे’ के तौर पर मना रही है। संयोग से मदन मोहन मालवीय का जन्मदिन भी कल है। ऐेसे में भारत रत्न दिए जाने का यह ऐलान काफी अहम है। अब तक 43 शख्सियतों को भारत रत्न दिया जा चुका है।