ऐलनाबाद के नोहर रोड पर एक कॉटन फैक्टरी में दिनदहाड़े डकैती का मामला सामने आया है। तीन अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोक पर फैक्ट्री के मुनीम और खरीदार से करीब पचास लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला लेकिन बदमाशों को कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।