केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह ने 25 दिसंबर को ग्रामीण सड़क योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत अब गांवों में सड़कों के निर्माण पर जोर दिया जाएगा। इस योजना का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर दिल्ली के इंडिया हेबिटेट सेंटर में किया गया। इस दूसरे चरण में 50 हजार किलोमीटर की दूरी वाले गांवों की सड़के बनाई जाएगी। इसके साथ गांवों की सड़कों को बनाने वाले ठेकेदार ही उनके रखरखाव का ध्यान रखेंगे ।