गुड गवर्नेंस डे पर प्रदेश सरकारी की ओर से शुरू की गई ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रणाली को हिसार से इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने फ्लॉप करार दिया है। दुष्यंत चौटाला पंजकूला में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इसके अलावा दुष्यंत चौटाला ने स्वामीनाथन रिपोर्ट आयोग की शिफारिशें लागू करने के लिए भी आवाज उठाने की बात कही। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर प्रदेश सरकार पर कर्ज है तो प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से मदद क्यों नहीं मांग रही है।