मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने दौरे के दौरान भिवानी जिले को कई सौगातों से नवाजा। सीएम ने भिवानी जिले सुधार के लिए 60 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा सीएम ने चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी का जल्द पूरा किए जाने की बात कही। साथ ही बाढड़़ा में कन्या महाविद्यालय के भवन निर्माण, भिवानी शहर में 12वीं कक्षा तक के स्कूल की स्थापना की भी घोषणा की।

सीएम खट्टर ने इनके अलावा भिवानी शहर में बाईपास बनाने, भिवानी शहर के दादरी रोड़ पर पुल के पास पार्क बनाने की भी घोषणा की। इसके अलावा 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर में चलाए जाने वाले बेटी बचाओ अभियान की पानीपत से शुरूआत करेंगे।

वहीं, भिवानी के बाद सीएम जींद में पहुंचे। सीएम ने यहां पॉलिटेक्नीक कॉलेज बनाने की घोषणा की। तो वहीं, 25 एकड़ जगह में ट्रांसपोर्ट नगर और ऑटो मार्किट बनाने की भी घोषणा की। सीएम खट्टर ने यहां पर राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। इसके बाद करोड़ों रुपये की लागत से तैयार 9 परियोजनाओें का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में जींद-हांसी बाईपास, हर्बल पार्क, पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह, कालवा-किनाना ड्रेन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, रैन बसेरा और आरोही स्कूल शामिल है।

By admin