22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत में बेटी बचाओ अभियान की शुरुआत करेंगे। ये कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का। सीएम खट्टर भिवानी में लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे थे। इस मौके पर सीएम खट्टर ने कहा कि देश और प्रदेश लिंगानुपात लगातार गिरता जा रहा है। जो एक गंभीर समस्या है। इसके लिए बेटियों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए अभियान चलाया जाएगा।