पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में HSGMC के मामले में हरियाणा सरकार प्रदेश के सिखों की हर मुमकिन मदद करेगी। ये कहना है कि HSGMC के महासचिव सरदार जोगा सिंह का। वो जगाधरी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हाल ही में HSGMC के सदस्यों की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी।

जिसके बाद सीएम खट्टर ने भरोसा दिलाया था कि प्रदेश सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। काबिलेगौर है कि हरियाणा में अलग से सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जिसमें प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार के फैसले को असंवैधानिक बताया था।

By admin