रेवाड़ी के पुलिस प्रशासन में आज सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दिल्ली से नारनौल ट्रेनिंग के लिए जा रही दिल्ली पुलिस की एक बस पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में बस में सवार दिल्ली पुलिस के 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बहरहाल सभी घायल पुलिसकर्मियों की हालत सामान्य बताई गई है। हादसे का कारण बस चालक को नींद आना बताया जा रहा है।