बरवाला में लुटेरों के हौसले बुलंद हैं। शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी और उसकी रिटज गाड़ी ले कर फरार हो गए। जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक युवक की पहचान के 18 वर्षीय अभिषेक के रूप में हुई है, जो यहां कोथ गांव में अपने मामा के घर आया हुई था औऱ शनिवार को अपने घर भोजराज जा रहा था तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।