फरीदाबाद जिले के पांच गांवों के किसानों ने नये जमीन अधिग्रहण बिल के तहत मुआवजा राशि दिये जाने की मांग की है। शनिवार को पांच गांवों के किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की।
बता दें कि फरीदाबाद के पांच गावों की करीब 700 एकड़ भूमि पिछली सरकार ने अधिग्रहण की थी। तभी से किसान आंदोलन कर रहे हैं। अब किसानों ने मुआवजा राशि बढ़ाए जाने की मांग की है।