रतियाः व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष चिमन लाल गर्ग हत्या मामले में शहर के व्यापारियों में कड़ा रोष है। इस मामले में शनिवार को व्यापार मंडल के व्यापारियों ने एक बैठक की। जिसके दौरान कई अहम फैसले लिए गए। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
साथ ही उन्होने कहा कि वे इसे लेकर रविवार से अपना व्यापार बंद करेंगे और फिर भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे 1 जनवरी यानि नये साल को काला दिवस के रूप में मनाएंगे।
बता दें कि व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष चिमन लाल गर्ग की 15 दिसंबर को पैसों के लेन देन मामले को लेकर मेन बाजार में मारपीट के दौरान मौत हो गई थी। उसके बाद जब व्यापारियों ने रोड़ जाम किया तो डीसी और एसपी मौके पर पहुंचकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही थी लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक कोइ गिरफ्तारी नहीं हो पाई। जिसे लेकर व्यापारियों मे काफी रोष है।